उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(लालकुआं) झांसी और लालकुआं के बीच एक स्पेशल ट्रेन, ग्वालियर के यात्रियों को होगा फायदा ।।

Uttarakhand city news.com lalkuan उधम सिंह नगर नैनीताल के सांसद ने आज झांसी के लिए एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की जहां घोषणा की उसके साथ ही रेल प्रशासन ने 24 जून से लालकुआं और झांसी के बीच एक एक्सप्रेस विशेष ट्रेन संचालन का निर्णय लिया है सात फेरों के लिए चलने वाली यह ट्रेन उत्तर मध्य रेलवे द्वारा संचालित की जाएगी वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से इस ट्रेन की शुरुआत मंगलवार को ट्रेन संख्या 04181 रात्रि 8:15 से प्रारंभ होगी जो 8:40 पर दतिया रात्रि 9:10 पर डबरा रात्रि 11:20 पर ग्वालियर

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)सीएम धामी पहुंचे औचक दून अस्पताल, जारी यह निर्देश।।

11:52 पर मुरैना से चलकर बुधवार को यह ट्रेन मध्य रात्रि 12:50 पर धौलपुर 1:25 पर रात्रि में आगरा कैंट रात्रि 2:45 पर मथुरा जंक्शन 3:10 पर मथुरा कैंट 3:45 पर हाथरस कासगंज बदायूं से छूटकर यह ट्रेन सुबह 7:07 पर बरेली जंक्शन से चलकर यहां ट्रेन 7:20 पर बरेली सिटी 7:40 पर इज्जत नगर सुबह 8:30 पर बहेड़ी 8:53 पर किच्छा से यह ट्रेन चलकर सुबह 9:35 बुधवार को 561 किलोमीटर का सफर तय करते हुए लाल कुआं पहुंचेगी वापसी में 04182 यह ट्रेन बुधवार को दोपहर 12:20 कर छूटकर किच्छा, बहेड़ी तथा 2:00 बजे दोपहर में इज्जत नगर बरेली सिटी होते हुए शाम को 5:05 पर कासगंज ,हाथरस, मथुरा कैंट तथा रात्रि 8:40 पर आगरा कैंट धौलपुर मुरैना ग्वालियर होते हुए रात्रि 1:00 बजे दतिया से छूटकर 2:05 पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी ।

Ad
To Top