Uttarakhand city news Champawat
प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय, चंपावत कमल चंद्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे नेक व्यक्ति जिसने मोटर वाहन से जुड़ी घातक दुर्घटना के पीड़ित की तत्काल सहायता करके और दुर्घटना के स्वर्णिम समय में के भीतर उसे चिकित्सा उपचार प्रदान करने के लिए अस्पताल ट्रामा केयर सेंटर पहुंचाकर जान बचाई हो को राह- वीर योजना/गुड सेमेरिटन के अंतर्गत पुरस्कार प्रदान किया किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उक्त योजना 21अप्रैल, 2025 से प्रवृत की गई है तथा दिनांक 31 मार्च 2026 तक लागू रहेगी।
जिसमें प्रत्येक गुड सेमेरिटन राह – वीर को प्रावधान के अंतर्गत 25 हजार की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी।
पुरस्कार के चयन हेतु जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित मूल्यांकन समिति द्वारा मासिक आधार पर किया जाएगा। समिति में संबंधित जिले में तैनात पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, संभागीय/ सहायक परिवहन अधिकारी सदस्य होंगे।
 
 
 
 
 
 


 
											 
																								
 
						 
						 
						


 
									 
									 
									 
									 
									 
									 
									 
									