Uttarakhand city news उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी के बीच प्रशासन सतर्क हो गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 13 अगस्त से 17 अगस्त 2025 तक राज्य के विभिन्न जनपदों में कहीं-कहीं औसत से अधिक वर्षा, गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तीव्र वर्षा की संभावना जताई गई है। इसके तहत रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसके चलते जिला अधिकार ने 14 अगस्त को भी अवकाश के आदेश जारी किए हैं ।
लगातार हो रही वर्षा और संभावित प्राकृतिक आपदाओं को देखते हुए ऊधमसिंह नगर जिले में प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए गुरुवार, 14 अगस्त 2025 को जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।
यह आदेश कक्षा 1 से 12 तक के सभी राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर लागू होगा।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30 (2) के अंतर्गत छात्रहित और बाल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। साथ ही, सभी तहसील और संबंधित विभागों को इस आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि कोई विद्यालय इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

