Uttarakhand city news रेलवे से बड़ी खबर आ रही है रेलवे ब्लॉक से ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा आ रही खबर के अनुसार ।
पिलखुआ–डासना रेलखंड पर 10 से 16 सितम्बर तक ऑटोमैटिक सिग्नलिंग कार्य किया जाएगा। इस कारण कई ट्रेनों के समय व संचालन में बदलाव रहेगा।
रिशेड्यूलिंग (Rescheduling)
16 सितम्बर को निम्न गाड़ियाँ निर्धारित समय से देरी से रवाना होंगी –
12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस (आनंद विहार टर्मिनल–मुजफ्फरपुर) : 75 मिनट विलम्ब।
15036 उत्तराखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (काठगोदाम–दिल्ली) : 150 मिनट विलम्ब।
25036 रामनगर–मुरादाबाद एक्सप्रेस : 150 मिनट विलम्ब।
12584 लखनऊ डबल डेकर एक्सप्रेस (आनंद विहार टर्मिनल–लखनऊ) : 90 मिनट विलम्ब।
12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस (नई दिल्ली–राजगीर) : 150 मिनट विलम्ब।
13258 दानापुर एक्सप्रेस (आनंद विहार टर्मिनल–दानापुर) : 150 मिनट विलम्ब।
रेगुलेशन (Regulation)
मार्ग में कुछ गाड़ियों को नियंत्रित किया जाएगा –
15036 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12 सितम्बर) : 45 मिनट।
15909 अवध आसाम एक्सप्रेस (10 सितम्बर) : 45 मिनट, (14 सितम्बर) : 75 मिनट।
12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस (12 सितम्बर) : 30 मिनट।
13258 दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस (12 सितम्बर) : 30 मिनट।
14312 भुज–बरेली एक्सप्रेस (15 सितम्बर) : 75 मिनट।




