उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) ना जाए नदी क्षेत्र की ओर.छोड़ा जाएगा बैराज से पानी. भारी बरसात से नदियों का जलस्तर बढा ।।

Uttarakhand city news.com पहाड़ों में हो रही लगातार बरसात के बीच सिंगोली भटवारी विद्युत जल परियोजना के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की सुरक्षा को लेकर बड़ी अपडेट जारी की है जारी विज्ञप्ति के अनुसार दिनांक 26 , 27 ओर 28 जून , 2025 गुरुवार , शुक्रवार ओर शनिवार यानि तीन दिन को सिंगोली भटवारी जल विद्युत परियोजना के कुंड बैराज से (हर दिन का समय) दोपहर 12:00 बजे से लेकर 03:00 बजे तक सभी गेटों से पानी छोड़ा जाएगा l सिल्ट फ्लैशिंग हेतु ऐसा किया जाना अति आवश्यक है। जिस वजह से मंदाकिनी नदी का जल स्तर एवं जल प्रवाह और अधिक बढ़ेगा l

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अभी बरसात से राहत नहीं, 17 सितंबर तक झमाझम बरसात ।।

नदी के आसपास रह रहे लोगों को इस विषय में हमारे द्वारा सचेत किया जाता है, कि वे लोग ना ही तो स्वयं तथा ना ही अपने मवेशियों को नदी की ओर जाने दें।

खनन कार्य कर रही संस्था या व्यक्ति जो नदी क्षेत्र में मशीनों या जानवरों का प्रयोग कर रहे हैं, वे भी इस संदेश का संज्ञान लेते हुए स्वयं एवं अपनी मशीनों/जानवरों को दोपहर 12:00 बजे से लेकर 03:00 बजे तक नदी क्षेत्र से दूर रखें l

सधन्यवाद

प्रबंधन’
सिंगोली भटवारी जल विद्युत परियोजना,
बैराज स्थित, कुंड’

Ad
To Top