
Uttarakhand city news देहरादून से बड़ी खबर आ रही है धामी कैबिनेट की कल होने वाली बैठक में अहम निर्णय लिए जा सकते हैं आ रही खबरों के अनुसार पंचायत चुनाव को लेकर सरकार कुछ अहम निर्णय लेने जा रही है । बुधवार को 11:00 होने वाली बैठक में कई मुद्दों पर मोहर लगा सकती है।
अब पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा खबर सामने आई है. बताया जा रहा बै कि पंचायत चुनाव पर चार जून को बड़ा फैसला हो सकता है. 4 जून को धामी कैबिनेट बैठक होनी है. जिसमें पंचायत चुनाव को लेकर मंथन किया जाएगा.
पंचायती राज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ओबीसी आरक्षण को राजभवन से मंजूरी मिल गई है. इसके बाद अब विभाग ने पंचायत का ओबीसी आरक्षण भी लगभग तय कर लिया है, जो चार जून को होने वाली कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा.
कुल मिलाकर कहा जाये तो चार जून को धामी मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पंचायत चुनाव की असल स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. जिसके बाद हो सकता है कि उत्तराखंड में पंचायत चुनावों को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है.
