उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) स्कूलों की घंटी से सूने रहेंगे इन जनपदों के स्कूल, डीएम ने बिगड़े मौसम के चलते किया अवकाश।।

Uttarakhand city news dehradun उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा 15 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बरसात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसके चलते विभिन्न जनपदों में बिगड़ते मौसम की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश करने की घोषणा की है।
जिला अधिकारी ने एक दिन की अवकाश अवकाश घोषित किया है आदेश के अनुसार छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए अब तक 7 जिलों में छुट्टी के आदेश जारी हो चुके हैं। नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, उत्तरकाशी, ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जनपदों में मंगलवार को ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) कल जारी आदेश पर उत्तराखण्ड वर्दीधारी उप निरीक्षक पदों पर सीधी भर्ती की चयन प्रक्रिया नियमावली, त्रुटि को किया जा रहा है संशोधित ।।

आदेश में कहा गया कि, 12 अगस्त (मंगलवार) को भारी

बारिश के चलते सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी और निजी स्कूल (कक्षा 1 से 12 तक) एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)जौलीग्रांट में रात्रिकालीन हवाई सेवा, एवं पिथौरागढ़ से नियमित उड़ान के लिए सीएम धामी ने की केंद्रीय उड्डयन मंत्री से मुलाकात ।।

रहेंगे। मुख्य शिक्षाधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को

यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि सभी शैक्षणिक संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र इस आदेश का सख्ती से पालन करें। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Ad
To Top