उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)भारी वर्षा अलर्ट, दो जिलों में स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद ।।

Uttarakhand City news उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है लगातार हो रही पहाड़ों में बरसात से जनजीवन अस्तव्यस्त है जिसके चलते जिला प्रशासन ने स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद करने का निर्णय 30 अगस्त को एक दिन का लिया है ।


उत्तरकाशी : भारी वर्षा अलर्ट पर आज सभी स्कूल बंद

उत्तरकाशी। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर जिले के सभी शासकीय, गैर-शासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में शनिवार, 30 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है।
मौसम विभाग ने 30 अगस्त को कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा, आकाशीय बिजली व अति तीव्र दौर की सम्भावना जताई है। संभावित आपदाओं और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण ने यह निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सीएम धामी से की मंत्रियों विधायकों और वरिष्ठ अधिकारियों ने मुलाकात।।


ऊधमसिंह नगर : भारी वर्षा अलर्ट, आज स्कूल व आंगनबाड़ी बंद

रुद्रपुर। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा 29 अगस्त से 4 सितम्बर तक प्रदेश में भारी वर्षा की सम्भावना के चलते ऊधमसिंह नगर जिले के सभी विद्यालय (कक्षा 1 से 12) एवं आंगनबाड़ी केन्द्र आज, शनिवार 30 अगस्त को बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आदेश जारी कर कहा कि निर्देशों की अवहेलना करने वाले विद्यालयों पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी)गाँधी जयंती पर 2 अक्टूबर से शुरू हुआ विशेष ऑफर, ले छूट का लाभ ।।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top