उत्तरकाशी, 31 अगस्त 2025।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्धारित समय पर यातायात रहेगा बंद
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुज्जंन से तिहार मोटर मार्ग तक पीएमजीएसवाई-03 के अंतर्गत अपग्रेडेशन कार्य जारी है। इस दौरान अतिवृष्टि के चलते मार्ग के किमी-03 पर बड़े पैमाने पर स्लिप व बोल्डर गिरने से यातायात प्रभावित हुआ है।
अधिशासी अभियंता, पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड, उत्तरकाशी द्वारा अवगत कराया गया कि मार्ग पर स्लिप सफाई कार्य के समय भारी बोल्डर एवं मलवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरने की संभावना है। सुरक्षा को देखते हुए कार्य अवधि के दौरान यातायात को चरणबद्ध रूप से रोका जाएगा।
जिला मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर 31 अगस्त से 03 सितम्बर 2025 तक प्रतिदिन निम्नानुसार यातायात अवरुद्ध रहेगा –
- सांय 04:00 बजे से 05:00 बजे तक
- सांय 07:00 बजे से 08:00 बजे तक
- रात्रि 09:00 बजे से 10:00 बजे तक
जिला प्रशासन ने बताया कि आकस्मिकता की स्थिति में मार्ग को अस्थायी रूप से यातायात हेतु खोला जा सकता है। साथ ही, आमजन से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित समय पर यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करें।




