Uttarakhand city news dehradun अक्टूबर महीने की 8 तारीख होने को आई है महिलाओं ने जहां करवाचौथ की तैयारी तेज कर दी है वही राज्य में मानसून वापसी के बाद हुई झमाझम बरसात से ठंड ने दस्तक दे दी है 7 अक्टूबर को राजकीय अधिकांश जनपदों में हुई भारी बारिश और हिमपात से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ वहीं अनेक मार्ग भी बंद हुए इन सब के बीच पर्वतीय इलाकों में आज भी हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा। देहरादून में मंगलवार को भी बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी है। देहरादून में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री गिरावट के साथ 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहा।
देहरादून, बागेश्वर नैनीताल उधम सिंह नगर उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग तथा चमोली जनपदों में मंगलवार को तड़के से ही बारिश शुरू हो गई थी। इस बारिश का असर पूरे दिन दिखाई दिया। मैदानी जनपदों में दिन के समय मौसम साफ हो गया और धूप भी निकल आई। वहीं शाम के समय फिर मौसम बदला और गरज चमक के साथ शहर के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई उधर सीजन की पहली बर्फबारी होने से ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड बढ़ गई है। जबकि मैदानी क्षेत्रों में भी इसका असर साफ देखा गया है।
हिमपात से बदला मिजाज
ज्योतिर्मठ। बदलते मौसम के मिजाज के चलते हेमकुंड साहिब में मंगलवार से लगातार बर्फबारी को दौर जारी है। हेमकुंड साहिब मे करीब दो फिट से अधिक बर्फ अब तक जम चूकी है। गुरुद्वारे के साथ ही लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के पास पूरी तरह से बर्फ जमी हुई है। यहां स्थित हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट 10 अक्टूवर को शीतकाल के लिये बंद होने है। कपाट बंद होने से पहले ही धाम में भारी बर्फबारी हुई है। जिसके चलते धाम मे कडाके की ठंड हो रही है। बदरीनाथ धाम मे ही रुक रुक कर हिमपात हो रहा है। यहां मंदिर के पिछले पहाडी बर्फ से ढक चूकी है।
इस वर्ष समय से पहले ही अक्टूबर माह में सीमांत गांवो मे बर्फबारी होने से ये गांव बर्फ से ढक गये है। नीती घाटी में गमशाली, फरकिया, कैलाशपुर द्रोणागीरी, बम्पा,मलारी सहित घाटी के अन्य गांव बर्फ से ढक गये है।

