उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा की अपडेट करी जारी ।।

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग

हरिद्वार-249404

दूरभाष : 01334-244282

वेबसाइट:psc.uk.gov.in

UTTARAKHAND PUBLIC SERVICE COMMISSION

पत्रांक :: 76/81/उ.कु.प्रसा./ उ०न्या० से० सिविल न्यायाधीश परीक्षा-2023 / गोपन-3/2025-26

दिनांक 30 सितम्बर, 2025

विज्ञप्ति

एतद्वारा सूचित किया जाता है कि दिनांक 31 अगस्त, 2025 को आयोजित उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) परीक्षा-2023 के प्रश्न-पत्र- सामान्य ज्ञान एवं अधिनियम और विधियां (वस्तुनिष्ठ प्रकार) की औपबंधिक उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) विज्ञप्ति सं0-67, दिनांक 04.09.2025 द्वारा आयोग की बेवसाइट पर प्रसारित करते हुये अभ्यर्थियों से किसी प्रश्न अथवा उत्तर विकल्प के संबंध में आपत्तियां प्राप्त की गयी थी। अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा विचार किया गया तथा विषय विशेषज्ञों के परामर्श के क्रम में मा० आयोग द्वारा औपबंधिक उत्तर कुंजी में संशोधन किया गया है। संशोधित उत्तर कुंजी (Amended Answer Key) को आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर प्रसारित किया गया है। अभ्यर्थी संशोधित उत्तर कुंजी के सापेक्ष यदि कोई प्रत्यावेदन प्रस्तुत करना चाहते हैं, तो इस संबंध में आयोग की बेवसाइट पर प्रकाशित विस्तृत विज्ञप्ति पत्रांक :: 75/81/उ.कु.प्रसा./उ०न्या०से० सिविल न्यायाधीश परीक्षा-2023 / गोपन-3/2025-26 दिनांक 30 सितम्बर, 2025 का अवलोकन अवश्य करें।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)आईआईटी रुड़की ने एंटीना गेन तकनीक का दिया लाइसेंस, उद्योग-अकादमिक साझेदारी को नई दिशा

-sd/-(गिरधारी सिंह रावत) सचिव ।

Ad
To Top