Uttarakhand city news
प्रशासन की तत्परता एवं तत्काल राहत एवं बचाव कार्य से बची यात्रियों की जान
रुद्रप्रयाग
बुधवार को दोपहर लगभग 12:50 बजे एक मैक्स वाहन संख्या UK 10 TA 0096, जो केदारनाथ से लौटते हुए गुप्तकाशी-ल्वारा मोटर मार्ग के रास्ते रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा था, वह टेमरिया के समीप स्थित गिवाड़ी गांव के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
वाहन में चालक सहित कुल 09 व्यक्ति सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने तत्काल सक्रियता दिखाई और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सुरक्षित रूप से वाहन से बाहर निकालकर त्वरित प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया। तत्पश्चात सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में उपचार हेतु भेजा गया है।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई, आपदा प्रबंधन टीम की सजगता और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से एक बड़ी अनहोनी को टाला जा सका। सभी घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
जिला प्रशासन मानसून काल के दृष्टिगत अलर्ट मोड पर है तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु प्रशासन पूरी तरह सजग और तैयार है।




