देहरादून

बड़ी खबर(उत्तराखंड) मौसम विभाग की चेतावनी. येलो अलर्ट.डीएम ने दिए अधिकारियों को अब यह निर्देश।

-भारत मौसम विज्ञान विभाग मौसम केन्द्र देहरादून के द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान / चेतावनी यलो अलर्ट के सम्बन्ध को लेकर जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल ने जनपद के सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश जारी किया है।


संबंधित सभी अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा गया है कि निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग मौसम केन्द्र देहरादून के द्वारा दिनांक 15 अप्रैल, 2025 समय प्रातः 10:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 16 व 17. अप्रैल 2025 को जनपद गढ़वाल में, कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व दिनांक 18 व 19 अप्रैल 2025 को कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र दौर व कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / ओलावृष्टि व कही कही झोंकेदार हवाएं (30.40 किमी/घंटा) की सम्भावना व्यक्त की गयी है। उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय द्वारा निम्न सावधानियां बरतने हेतु निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) शासकीय कार्य में लापरवाही.एक कर्मचारी और सस्पेंड, डीएम का एक्शन ।।

1-प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुये सावधानी सुरक्षा एवं आवागमन में नियन्त्रण बरता जाय।

2-किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र के दूरभाष संख्या-01368- 221840, 222424 पर तत्काल उपलब्ध कराने का कष्ट करेगें।।

3-जनपद/तहसील स्तर पर आई०आर०एस० प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी, अलर्ट स्थिति में रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) छह पुलिस कर्मियों की सेवा बहाल,दीपावली में मिली खुशीयां।।

4-लोक निर्माण विभाग / राष्ट्रीय राजमार्ग / पी०एम०जी०एस०वाई०/ए०डी०बी० आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की स्थिति में अवरूद्ध / खोल गये मोटर मार्गों के सम्बन्ध में समय-समय पर नियमित रूप से सूचना जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने का कष्ट करेंगे।

5-समस्त राजस्व उपनिरीक्षक / ग्राम विकास अधिकारी / ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में बने रहेंगे।

6-समस्त चौकी/थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सैट सहित अलर्ट एवं क्रियाशील अवस्था में रहेंगे।
7-उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी / कर्मचारी के मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे।

8-उक्त अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था की जाय।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सीएम धामी ने दी बड़ी सौगात, हफ्ते में तीन दिन चलेगी यह ट्रेन।।

9-विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में सावधानी / सुरक्षा बरती जाय।

10- जिला सूचना अधिकारी उक्त सूचना को आम जनमानस तक दृश्य एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्रसारित करवाने का कष्ट करें।

11-जनपद गढ़वाल की समस्त तहसीलों में आवंटित सैटेलाईट फोन क्रियाशील अवस्था में रहेंगे।

12- समस्त जनपदीय स्तरीय अधिकारी इस दौरान जिला मुख्यालय पर उपस्थित रहेगें। बिना जिलाधिकारी महोदय की अनुमति के मुख्यालय नही छोडेंगे।

अतः मौसम विभाग द्वारा जारी यलो अलर्ट / मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में उक्त बिन्दुओं पर आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top