Uttarakhand city news उधम सिंह नगर भाजपा के जिला अध्यक्ष ने संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन में अनुभवी लोगों को वरीयता दी है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नीतियों को सही रूप से क्रियान्वयन करने के लिए बंगाली समाज को भी अपने संगठन में जगह दी है।

ऊधमसिंहनगर के भाजपा के जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने अपनी 21 सदस्यीय कार्याकारणी का ऐलान कर दिया है। टीम में बंगाली समाज के प्रखब वक्त तरुण दत्ता को महामंत्री बनाया गया है, जबकि पूर्व महामंत्री अमित नारंग के पर कतरे हुए उन्हें उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यकारणी से कई लोगों को बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया है तथा योग्यता के आधार पर वरिष्टों को पूरी तरह से तवज्जो देते हुए संगठन को और मजबूत किया है देखें पूरी सूची।

