उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)ट्रक खाई में गिरा. वाहन चालक परिचालक थे सवार ।।

Uttarakhand City news उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं सोमवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में वाहन चालक घायल हुआ है उत्तरकाशी जनपद के
मनेरा बाईपास मोटर मार्ग पर पुलिस लाइन के पास समय लगभग रात्रि 10:00 बजे एक ट्रक वाहन संख्या यू0के010 सी0ए0 0551 सड़क से लगभग 10 मीटर नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है सूचना प्राप्त होने के पश्चात पुलिस तथा एफ0डी0आर0एफ0 की टीम मौके हेतु रवाना हुयी है। जिनके द्वारा बताया गया है कि उक्त ट्रक में दो व्यक्ति चालक तथा परिचालक सवार थे जिनके द्वारा छलांग लगाकर कर सुरक्षित निकल गए हैं। जो दोनों सुरक्षित हैं विस्तृत खबर की प्रतीक्षा।

Ad
To Top