Uttarakhand city news Haldwani
यात्रा के दौरान यात्री का बैग गायब हो गया परेशान यात्री ने तुरंत रेल सहायता फोन 139 पर शिकायत दर्ज कराई शिकायत दर्ज होते ही घटना की सूचना मंडल नियंत्रण कक्ष द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट काठगोदाम को दी गई जिस पर बीट पर कार्यरत कांस्टेबल पारसनाथ ने गाड़ी संख्या 15043 लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस में जाँच के दौरान कोच संख्या एस-04 के प्रसाधन में एक लावारिश बैग को खोज निकाला जिसे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पोस्ट ड्यूटी पर तैनात कान्स्टेबल संजीव सिंह बिष्ट द्वारा बैग को खोल कर देखा गया तो उसमें प्रियांशु धामी नामक व्यक्ति के स्कूल के सभी मूल प्रमाण पत्र की फाइल व कपड़े, हेड फोन, चार्जर, जूता आदि थे, प्रमाण पत्रों को देखने पर उसमें एक प्रमाण पत्र में युवक का मोबाइल नंबर मिला ।
रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा ने बताया कि मोबाइल फोन के आधार पर
इसकी सूचना युवक को दी गई सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रियांशु धामी पुत्र चरन सिह निवासी-टांगा पोस्ट-सेरा थाना-जौलजीबी जिला-पिथौरागढ़ उत्तराखण्ड उम्र 19 वर्ष को रेलवे सुरक्षा बल ने पुख्ता जांच पड़ताल के बाद बैग सहित छात्र के सारे डॉक्यूमेंट परिजनों के सामने सुपुर्द कर दिए। छात्र के अनुसार वह कोच संख्या एम-01 बर्थ संख्या 79 पर लखनऊ से काठगोदाम तक की यात्रा कर रहा था, जब गाड़ी बरेली जं. पहुँची तो उसका बैग गायब मिला जिसके बाद उसने 139 पर भी शिकायत दर्ज करायी गयी है। यात्री का बैग व उसमें रखे सभी प्रमाण पत्र मिलने पर युवक न रेलवे सुरक्षा बल का आभार जताया ।

