उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी) दमुवाढूंगा भूमि अभिलेखीय संचालन के लिए शासन को भेजी संस्तुति ।।

Ad

आज नगर निगम हल्द्वानी के पार्षदगण एवं दमुवाढूंगा क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों ने जिलाधिकारी नैनीताल वन्दना से भेंट कर दमुवाढूंगा क्षेत्र में भूमि अभिलेखीय संचालन (Settlement एवं Record Operations) हेतु शासन को भेजी गई संस्तुति के लिए आभार व्यक्त किया।

बैठक के दौरान पार्षदों एवं स्थानीय नागरिकों ने हाल ही में क्षेत्र में हो रहे सरकारी भूमि सर्वेक्षण को लेकर अपनी आशंकाएं भी व्यक्त कीं। उन्होंने निवेदन किया कि इस प्रक्रिया में पुराने एवं पात्र निवासियों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)दीदी कैफे यूनिट. जहां मिलता है लजीज उत्तराखंडी व्यंजन ।।

जिलाधिकारी वन्दना ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि यह सर्वे केवल सार्वजनिक प्रयोजन, जैसे कि सड़कों, नालों, जल निकासी एवं अन्य सार्वजनिक सुविधाओं हेतु सरकारी भूमि की पहचान के लिए किया जा रहा है। किसी भी पात्र निवासी को भूमि से बेदखल नहीं किया जा रहा है ।

उन्होंने यह भी अवगत कराया कि शीघ्र ही एक संयुक्त समिति का गठन किया जा रहा है , जिसमें राजस्व विभाग, नगर निगम, टाउन प्लानिंग, जल संस्थान, वन विभाग, विद्युत विभाग के साथ-साथ स्थानीय निवासी, पार्षदगण एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जायेगा। यह समिति क्षेत्र में आवश्यक सार्वजनिक सुविधाओं की आवश्यकता का परीक्षण करेगी और विभिन्न आवश्यक विभागों की योजनागत आवश्यकताओं के अनुसार भूमि को आरक्षित करने की अनुशंसा करेगी, जिससे क्षेत्र का योजनाबद्ध एवं समन्वित विकास सुनिश्चित किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)सीएम धामी कार्यकाल के चार साल, यहां हुई पूजा अर्चना।

साथ ही, जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि दमुवाढूंगा क्षेत्र के समग्र जल निकासी समाधान हेतु UUSDA (Uttarakhand Urban Sector Development Agency) एवं ADB (Asian Development Bank) के सहयोग से एक ड्रेनेज प्लान तैयार किया जाएगा, जिससे वर्षा जल एवं नाले के प्रभावी प्रबंधन के साथ क्षेत्र को जलभराव की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन शुरू, यह है अंतिम तारीख ।।

इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद देवी दयाल उपाध्याय, वार्ड संख्या 37 की पार्षद विद्या देवी, पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 37 एवं भाजपा नेता हृदयेश कुमार, वार्ड संख्या 36 की पार्षद तनुजा जोशी, तथा रेखा नैनीवाल, अमित जोशी, रवि आर्य एवं दीपक कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

To Top