उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)फिर बड़ा कार हादसा. चार गंभीर घायल एक हायर सेंटर भेजा।।

Uttarakhand city news dehradun उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं शनिवार को उत्तरकाशी जनपद में हुए एक सड़क हादसे में कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य प्रारंभ कर स्थानीय लोगों को अस्पताल पहुंचाया है जहां एक व्यक्ति को हायर सेंटर में रेफर किया गया है।
शनिवार को देवीधर के पास एक्सीडेंट होने की सूचना प्राप्त होने पर डुंडा चौकी प्रभारी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे वाहन संख्या UK 07V.9010 सेंट्रो कार उत्तरकाशी से देवीधर की ओर जा रही थी अनियंत्रित होकर नोलियासौड के पास सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई जिसमें बैठे चारों व्यक्ति को गंभीर चोटें आई है चारों व्यक्ति वाहन में फंसे होने के कारण गाड़ियों के दरवाजा तोड़कर घायल व्यक्तियों को निकालकर 108 के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय डुंडा भेजा गया जिसमें एक व्यक्ति कि सर में गंभीर छोटे होने के कारण राजकीय चिकित्सालय उत्तरकाशी रेफर किया गया अन्य तीन व्यक्तियों का उपचार राजकीय चिकित्सालय डुंडा में चल रहा है
घायल व्यक्तियों की सूची

  1. उत्तम पुत्र सुंदरलाल निवासी बोर्न उत्तरकाशी उम्र 19 वर्ष
  2. आशीष भारती पुत्र राकेश भारती निवासी ग्राम ब्याली बड़कोट उम्र 30 वर्ष
  3. गगन पुत्र मोहन निवासी बोन उत्तरकाशी उम्र 28 वर्ष
  4. कैलाश पुत्र लक्ष्मण निवासी जुणगा धरासू उम्र 30 वर्ष
    रेफर किया गया घायल व्यक्ति
    गगन पुत्र मोहन निवासी बोन उत्तरकाशी उम्र 28 वर्ष को रेफर किया गया है।।
Ad
To Top