उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) शराब की दुकान में छापेमारी. बेच रहे थे गलत स्रोतों से मिली शराब. तहसीलदार ने की कार्रवाई।।

Uttarakhand city news.com

हरिद्वार -: कतिपय सूत्रों से यह सूचना प्राप्त होने पर कि ग्राम कांगड़ी स्थित विदेशी मदिरा की दुकान पर विक्रेता एवं अनुज्ञापी द्वारा अनाधिकृत स्रोतों से माल प्राप्त कर विक्रय किया जा रहा है, जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेन्द्र सिंह द्वारा औचक निरीक्षण के निर्देश तहसीलदार हरिद्वार प्रियंका रानी को दिये गये ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उधमसिंह नगर) स्थायी लोक.अदालत बीमा कंपनी को देनी पड़ी बड़ी क्षतिपूर्ति ।।

तहसीलदार हरिद्वार द्वारा आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक मदन सिंह चौहान के साथ औचक निरीक्षण किये जाने पर कुल 32 पेटी विदेशी मदिरा की एफ. एल. 36 । बिक्री पास विक्रेता द्वारा प्रस्तुत नहीं किये गये। अतः मौके पर ही उक्त माल को विक्रय हेतु प्रतिबंधित करने की कार्यवाही की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सीएम धामी ने विभिन्न योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति की जारी ।।

जिलाधिकारी कमेन्द्र सिंह की उक्त कार्यवाही से मदिरा विक्रेताओं। अनुज्ञापियों में हड़कंप मचा रहा।

तहसीलदार हरिद्वार प्रियंका रानी द्वारा बताया गया कि भविष्य में भी जिलाधिकारी हरिद्वार महोदय के दिशा-निर्देशन में इस प्रकार के औचक निरीक्षण किये जाते रहेंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) और यथार्थ ने फूंक दी स्कूटी, गुस्से में भाग गया दिल्ली।।

उक्त’ निरीक्षण के दौरान राजस्व निरीक्षक हरिद्वार रमेशचन्द व लव शर्मा प्रधान आबकारी सहायक उपस्थित रहे।

To Top
-->