अल्मोड़ा

बड़ी खबर (उत्तराखंड) रेलवे की भूमि पर चला पीला पंजा. 50 दुकानों से अधिक को हटाया ।।

Uttarakhand City news com रेलवे की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को आज जिला प्रशासन व रेलवे प्रशासन की संयुक्त टीम ने बनबसा रेलवे स्टेशन के समीप से पूरी तरह से हटा दिया ।

बनबसा


इस दौरान रेल प्रशासन ने आगे भी अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पुन अतिक्रमण किया तो आगे रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार को बनबसा रेलवे स्टेशन से सटे क्षेत्र में सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य पीलीभीत तथा रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक टनकपुर वह स्थानीय पुलिस की देखरेख में जिला प्रशासन के सहयोग से रेलवे स्टेशन बनबसा यार्ड में स्थित रेलवे समपार सं0-40/सी के आस पास अवैध तहबाजारी की दुकानें एवं प्राईवेट रिहायसी मकानों के आगे रेलवे भूमि में किये गये अतिक्रमण को एक संयुक्त अभियान चलाकर तीन जेसीबी मशीन लगाकर के ध्वस्त कर दिया। इस बीच अनेक लोगों ने अपने अतिक्रमण को स्वत हटा लिया ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी)गाँधी जयंती पर 2 अक्टूबर से शुरू हुआ विशेष ऑफर, ले छूट का लाभ ।।


इस तरह रेलवे ने स्टेशन से सटे रेलवे की जमीन पर बनी करीब 50 कच्ची एवं पक्की दुकानों को ध्वस्त कर रेलवे भूमि से अतिक्रमण को पूरी तरह से हटा दिया है। साथ ही

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में ‘निरवान टेक फेस्ट 2025’ का भव्य आयोजन — छात्रों ने दिखाया नवाचार का दम

अधिकारियों ने चेतावनी दी कि पुनः यदि अतिक्रमण किया जाता है तो रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।। (बनबसा टनकपुर न्यूज़)

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top