उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उप निरीक्षक परीक्षा परिणाम किया जारी।।

उपनिरीक्षक (अभिसूचना) भर्ती चयन परिणाम पर अहम नोट जारी

उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन आयोग ने उपनिरीक्षक (अभिसूचना) (पुरुष/महिला) पदों पर चयन सूची जारी करते हुए कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी है।

👉 मुख्य बिंदु:
1️⃣ तालिका के क्रमांक 42 पर अंकित अभ्यर्थी तरंग कुमार (अनुक्रमांक 434431) के अभिलेखों का सत्यापन शेष है। अतः उनका चयन औपबन्धिक (Provisional) रूप से किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) एक करोड़ से अधिक की ठगी. किया डिजिटल अरेस्ट, दो गिरफ्तार।।

2️⃣ पूर्व सैनिक कोटे की 02 रिक्तियों पर चयनित अभ्यर्थियों का समायोजन उनकी मूल श्रेणियों – अन्य पिछड़ा वर्ग

(OBC) और अनारक्षित (UR) – की रिक्तियों के सापेक्ष किया गया है।
इसी प्रकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित (DFF) की 01 रिक्ति पर चयनित अभ्यर्थी का समायोजन उनकी मूल श्रेणी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) में किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) बिहार चुनाव से पहले रेलवे सुरक्षा बल की बड़ी कार्रवाई, 25 लाख की नगदी बरामद

3️⃣ अनाथ / प्रभावित बच्चे उपश्रेणी की 01 रिक्ति के लिए पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध न होने से इसे अनारक्षित (UR) श्रेणी में समायोजित किया गया है।
इसके अलावा, पूर्व सैनिक की 01 रिक्ति भी पात्र अभ्यर्थी न मिलने से रिक्त रह गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)फर्जी ट्रस्ट बनाकर साइबर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, 44.50 लाख की धोखाधड़ी का खुलासा

📌 पदनाम: उपनिरीक्षक (अभिसूचना) (पुरुष/महिला)


Ad Ad Ad Ad
To Top