उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 2000 पदो की लिखित परीक्षा भर्ती को लेकर जारी की विज्ञप्ति ।।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के विज्ञापन संख्या-65/उ०अ० से०च०आ०/2024 दिनांक 30 अक्टूबर, 2024 द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस विभाग के अंतर्गत विज्ञापित आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरूष) तथा आरक्षी पीएसी/आईआरबी (पुरूष) के रिक्त-2000 पदों पर भर्ती हेतु

विज्ञापन जारी किया गया। विभागीय नियमावली में दी गयी व्यवस्थानुसार उपरोक्त पदों की शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा दिनांक-24.02.2025 से 04. 04.2025 तक राज्य के 17 परीक्षण केन्द्रों में आयोजित की गयी। शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा के पश्चात लिखित परीक्षा हेतु अर्ह अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक सूची आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित किए जा रहे है

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) इन्हें मिलेगा डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एकसीलेंस अवार्ड, होगी सम्मानित।।

उपरोक्त अर्ह अभ्यर्थियों को अवगत कराना है कि आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरूष) तथा आरक्षी पीएसी/आईआरबी (पुरूष) की लिखित परीक्षा प्रदेश के समस्त जनपदों में दिनांक 03 अगस्त, 2025 (रविवार) को प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक निर्धारित की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) पौड़ी देहरादून, बागेश्वर एवं नैनीताल में मौसम का, ऑरेंज अलर्ट ।।

उक्त परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र दिनांक 30 जुलाई, 2025 से आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित किये जा रहे हैं। अभ्यर्थी अपने प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को डाक द्वारा पृथक से प्रवेश-पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) इंस्टाग्राम पर दोस्ती,कर नाबालिक को ले हुआ फरार हुई गिरफ्तारी ।।

अभ्यर्थी यह भी सुनिश्चित कर लें कि उनके द्वारा डाउनलोड प्रवेश-पत्र पर बार-कोड अंकित हो। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश-पत्र एवं फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है।

سوی

Ad
To Top