उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने तकनीकी संवर्ग के पदों को लेकर जारी की नई अपडेट।।

Ad

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के विज्ञापन संख्या-55/उ०अ० से०च0आ0/2024 दिनांक 16 फरवरी, 2025 एवं विज्ञापन संख्या 63/उ०अ० से०च०आ०/2024 दिनांक 25.09.2024 में विज्ञापित अनुदेशक एवं अन्य तकनीकी संवर्ग के पदों हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 20.11.2024 से 14.12.2024 तक अलग-अलग पालियों में आयोजित की गयी।

आयोग की विज्ञप्ति संख्या 37 / परीक्षा (गोपन) / 2025-26 दिनांक 15 मई, 2025 के क्रम विज्ञापन संख्या 55 दिनांक 16.02.2024 के विज्ञापित पदों को छोड़ते हुए विज्ञापन संख्या 63 दिनांक 25.09.2024 में विज्ञापित प्रारूपकार, टैक्नीशियन ग्रेड-2, प्लम्बर, बेंतकला प्रशिक्षक, नलकूप मिस्त्री व अन्य पदों की अभिलेखों की सन्निरीक्षा हेतु औपबंधिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की गयी थी।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)पंतनगर द्वारा विकसित आम सितंबर में आएगा बाजारों में ।।

अवगत कराना है कि उक्त लिखित प्रतियोगी परीक्षायें विज्ञापन संख्या 55 व 63 को संयुक्त कर आयोजित की गई थी। अभ्यर्थियों द्वारा उक्त दोनों विज्ञापनों के सापेक्ष अलग-अलग आवेदन किये गये। दोनों विज्ञापनों के सापेक्ष अभ्यर्थी द्वारा आरक्षित श्रेणी में ऑनलाइन आवेदनों में भिन्नता के कारण अभिलेख सन्निरीक्षा की श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित नहीं हो पाया। तद्बकम में अभ्यर्थी की अनुपूरक श्रेष्ठता सूची (Supplementary Merit List) आयोग की वैबसाइट पर प्रकाशित की जा रही है। श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित अभ्यर्थी की अभिलेखों की सन्निरीक्षा दिनांक 30 मई, 2025 को आयोग कार्यालय में की जायेगी। अभ्यर्थी अपने समस्त मूल अभिलेखों सहित नियत तिथि को प्रातः 09:30 बजे आयोग कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

To Top