उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने रिक्त 123 पदों के लिए यह शुद्धि पत्र किया जारी।।

Ad

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार ने ‘उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा, 2025’के अंतर्गत विज्ञापन संख्या: A-1/E-1/PCS-2025/2025-26 दिनांक 07 मई, 2025 द्वारा ‘उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा,

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) उत्तराखण्ड जैव प्रौद्योगिकी परिषद् पंतनगर.व एडवांस सेन्टर फॉर कम्प्यूटेशनल एण्ड एप्लाईड बॉयोटेक्नोलॉजी में निकल रही है वैकेंसी. कैबिनेट में फैसला ।।

2025′ के अन्तर्गत विभिन्न विभागों में रिक्त 123 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। उक्त विज्ञापन में प्रकाशित पदों की तालिका के पद कोड-17 पर उल्लिखित पद संपादक, सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग का वेतनमान 44900-142400 Level-7 अंकित है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) लालकुआं बाईपास निर्माण के लिए भाजपा का शिष्ट मंडल मिला केंद्रीय मंत्री से।।

विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गयी सूचना के अनुसार उक्त पद का वेतनमान *56100-177500 Level-10 है। तत्क्रम में विज्ञापन संख्या: A-1/E-1/PCS-2025/2025-26 दिनांक 07 मई, 2025 को उक्त सीमा तक संशोधित समझा जाए।

To Top