उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार-249404
UTTARAKHAND PUBLICаныся соммалея
संख्याः-160/22/रा०पॉ०प्र०/G-2/2024-25
दिनांकः 25 सितम्बर, 2025
विज्ञप्ति
राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रधानाचार्य परीक्षा-2024
एतद्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या: A-2/E-4/DR/Poly. Principal /2024-25 दिनांक 31.12.2024 द्वारा राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रधानाचार्य परीक्षा-2024 के लिए रिक्तियां प्रकाशित की गयी थी, जिसके क्रम में दिनांक 30 मार्च, 2025 को लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा आयोजित की गयी। विज्ञापन के परिशिष्ट-04 के अनुसार लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा में न्यूनतम अर्हक अंक धारित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक से निर्मित प्रवीणता सूची के आधार पर लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा का परिणाम दिनांक 25 सितम्बर, 2025 को घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थियों के सूचनार्थ परीक्षा परिणाम एवं प्रश्नगत परीक्षा से सम्बन्धित अन्तिम उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर प्रसारित की गई है। अभिलेख सत्यापन एवं साक्षात्कार तिथि इत्यादि से सम्बन्धित विस्तृत दिशा-निर्देश आयोग की वेबसाइट पर पृथक से प्रसारित किये जायेगें।
-Sd-(गिरधारी सिंह रावत) सचिव

