उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उत्तराखंड लोकसेवा आयोग ने इन परीक्षाओं की वरीयता सूची को लेकर जारी की विज्ञप्ति।

Ad

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने गृह विभाग के अंतर्गत उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना), अग्निशमन द्वितीय अधिकारी एवं गुल्मनायक पुरुष (पीएसी/आईआरबी) परीक्षा-2024 के सापेक्ष वरीयता भरे जाने को लेकर अपडेट जारी की है।
आयोग के अनुसार गृह विभाग के अंतर्गत उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), अग्निशमन द्वितीय अधिकारी एवं गुल्मनायक पुरुष (पीएसी/आईआरबी) परीक्षा-2024 में अभिलेख सत्यापन सूची (Documents Verification List) मे स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन दिनांक 26.05.2025 से निर्धारित है। अभिलेख सत्यापन सूची में स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों से उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला), उपनिरीक्षक अभिसूचना (पुरुष/महिला), एवं गुल्मनायक पुरुष (पीएसी/आईआरबी) तीन पदों हेतु ऑनलाइन वरीयता भरवायी जानी है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(भराड़ीसैंण) गैरसैंण की मिट्टी ने जीता विदेशी मेहमानों का दिल ।।

अतः अभिलेख सत्यापन सूची में स्थान पाने वाले अभ्यर्थी दिनांक 22 मई, 2025 से आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in/ukpsc.net.in से ऑनलाइन वरीयता भरते हुए उसका प्रिन्टआउट 02 प्रतियो मे अभिलेख सत्यापन के समय प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

To Top