उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा की उत्तर कुंजी की जारी ।।

Uttarakhand city news उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 27 जुलाई 2025 को आयोजित महाधिवक्ता कार्यालय, नैनीताल में समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2024 के प्रश्न-पत्र सामान्य ज्ञान (वस्तुनिष्ठ प्रकार) की चारों सीरीज (A, B, C & D) की औपबन्धिक उत्तरकुंजी को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर अभ्यर्थियों के सूचनार्थ प्रसारित कर दिया गया है। यदि किसी अभ्यर्थी को चारों सीरीज के किसी प्रश्न एवं उत्तर विकल्प पर कोई आपत्ति है तो वह आयोग की वेबसाईट पर Online Answer Key Objection हेतु दिये गये लिंक पर जाकर अपनी आपत्तियों को आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार दिनांक 01 अगस्त 2025 से 07 अगस्त 2025 (समय रात्रि के 23:59:59 बजे तक) तक दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थी द्वारा प्रति-प्रश्न आपत्ति के सापेक्ष निर्धारित शुल्क रू0 50.00 का भुगतान करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) ऑनलाइन ठगी.पुलिस ने वापस कार्रवाई बड़ी रकम।।

आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध लिंक Online Answer Key Objection के अतिरिक्त ई-मेल, डाक अथवा अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त अभ्यर्थी द्वारा अन्तिम तिथि के उपरान्त प्रेषित आपत्तियों तथा प्रति प्रश्न आपत्ति के सापेक्ष निर्धारित शुल्क रू0 50.00 का भुगतान नहीं किये जाने की दशा में प्रस्तुत आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। उत्तर कुंजी के सापेक्ष आपत्ति दर्ज किये जाने से पूर्व आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध दिशा-निर्देश सम्बन्धी विस्तृत विज्ञप्ति पत्रांक :::: 56/78/उ. कु. प्रसा./ महा०का०, स०अधि०, सहा०स०अधि० / गोपन-3-2025-26, दिनांक 31 जुलाई 2025 का अध्ययन अवश्य कर लें।

Ad
To Top