उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने रिक्त सीधी भर्ती 526 पदों के लिए जारी की नई अपडेट।।

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार ने प्रवक्ता, राजकीय पॉलीटेक्निक एवं सहायक शोध अधिकारी, लोक निर्माण विभाग (समूह ‘ख’) परीक्षा-2024 के अंतर्गत् प्रवक्ता, राजकीय पॉलीटेक्निक के विषयवार / ब्रांचवार सीधी भर्ती के रिक्त 526 पदों पर चयन हेतु विज्ञापन संख्याः A-1/DR/S-3/2024 दिनांक 23.07.2024 एवं तदक्रम में शुद्धिपत्र संख्याः 80/02/डी०आर०/ प्रा०शि०वि०/सेवा-03/2021-22 दिनांक 09 अगस्त 2024 प्रकाशित किया गया था। प्रश्नगत विज्ञापन में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी व उनके आश्रित उप श्रेणी के अन्तर्गत् रिक्तियां विज्ञापित नहीं किये गये थे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी)पहाड़ों में भारी बारिश.गौला नदी का जलस्तर बढ़ा. प्रशासन की चेतावनी नदी से रहे दूर, 18 तक भारी बारिश का अलर्ट ।।

उक्त विज्ञापन के सम्बन्ध में शासनादेश सं०: 265665/xXX(2)/2024/ई-33080 दिनांकः 06.01.2025 के प्राविधानों के आलोक में उत्तराखण्ड शासन, तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा पत्र दिनांकः 07 फरवरी के माध्यम से प्रवक्ताओं के विषयवार / ब्रांचवार रिक्तियों का संशोधित अधियाचन व श्रेणी व उपश्रेणीवार विवरण उपलब्ध कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड भारी बरसात की चेतावनी. आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल रहेंगे एक दिन बंद ।।
  1. रिक्तियों का संशोधित विवरण: रिक्तियों की कुल संख्या 519 है। राज्य सरकार द्वारा रिक्तियों की संख्या घटायी अथवा बढ़ायी जा सकती है। रिक्तियों का विषयवार / ब्रांचवार तथा विवरण तथा श्रेणी / उपश्रेणीवार (उर्ध्व / क्षैतिज) आरक्षण का विवरण निम्नवत् है :-
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अब डीएम ने यह आदेश किए जारी।

(1) प्रवक्ता राजकीय पॉलीटेक्निक-

(i) पदनामः प्रवक्ता, मैकेनिकल इंजीनियरिंग

Ad Ad Ad Ad
To Top