उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार ने प्रवक्ता, राजकीय पॉलीटेक्निक एवं सहायक शोध अधिकारी, लोक निर्माण विभाग (समूह ‘ख’) परीक्षा-2024 के अंतर्गत् प्रवक्ता, राजकीय पॉलीटेक्निक के विषयवार / ब्रांचवार सीधी भर्ती के रिक्त 526 पदों पर चयन हेतु विज्ञापन संख्याः A-1/DR/S-3/2024 दिनांक 23.07.2024 एवं तदक्रम में शुद्धिपत्र संख्याः 80/02/डी०आर०/ प्रा०शि०वि०/सेवा-03/2021-22 दिनांक 09 अगस्त 2024 प्रकाशित किया गया था। प्रश्नगत विज्ञापन में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी व उनके आश्रित उप श्रेणी के अन्तर्गत् रिक्तियां विज्ञापित नहीं किये गये थे।
उक्त विज्ञापन के सम्बन्ध में शासनादेश सं०: 265665/xXX(2)/2024/ई-33080 दिनांकः 06.01.2025 के प्राविधानों के आलोक में उत्तराखण्ड शासन, तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा पत्र दिनांकः 07 फरवरी के माध्यम से प्रवक्ताओं के विषयवार / ब्रांचवार रिक्तियों का संशोधित अधियाचन व श्रेणी व उपश्रेणीवार विवरण उपलब्ध कराया गया है।

- रिक्तियों का संशोधित विवरण: रिक्तियों की कुल संख्या 519 है। राज्य सरकार द्वारा रिक्तियों की संख्या घटायी अथवा बढ़ायी जा सकती है। रिक्तियों का विषयवार / ब्रांचवार तथा विवरण तथा श्रेणी / उपश्रेणीवार (उर्ध्व / क्षैतिज) आरक्षण का विवरण निम्नवत् है :-

(1) प्रवक्ता राजकीय पॉलीटेक्निक-

(i) पदनामः प्रवक्ता, मैकेनिकल इंजीनियरिंग





