एतद्वारा सूचित किया जाता है कि ज्येष्ठ वैज्ञानिक सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (समूह-ख) परीक्षा-2024 के लिए वस्तुनिष्ठ परीक्षा दिनांक 22 नवम्बर से 29 नवम्बर, 2024 को आयोजित की गयी थी। इस परीक्षा के आठ अनुभागों (प्राक्षेपिकी अनुभाग, भौतिकी तथा वॉइस आइडेन्टिफिकेशन अनुभाग, रसायन, विस्फोटक व विष अनुभाग, नारकोटिक्स एवं साइकोट्रॉपिक्स अनुभाग, जीव विज्ञान एवं डी०एन०ए०

अनुभाग, सीरम विज्ञान एवं डी०एन०ए० अनुभाग, प्रलेख परीक्षण अनुभाग तथा कम्प्यूटर फॉरेंसिक अनुभाग) से संबंधित औपबंधिक उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) विज्ञप्ति सं0-58, दिनांक 24 दिसम्बर, 2024 द्वारा आयोग की बेवसाइट पर प्रसारित करते हुये अभ्यर्थियों से विषयवार किसी प्रश्न अथवा उत्तर विकल्प के संबंध में आपत्तियां प्राप्त की गयी थी। अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा विचार किया गया तथा विषय-विशेषज्ञों के परामर्श के क्रम में मा० आयोग द्वारा औपबंधिक उत्तर कुंजी दिनांक 24.12.2024 में संशोधन किया गया है। उपरोक्त विषयवार संशोधित उत्तर कुंजी (Amended Answer Key) को आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर प्रसारित किया गया है। अभ्यर्थी संशोधित उत्तर कुंजी के सापेक्ष यदि कोई प्रत्यावेदन प्रस्तुत करना चाहते हैं, तो इस संबंध में आयोग की बेवसाइट पर प्रकाशित विस्तृत विज्ञप्ति का अवलोकन अवश्य करें।
