उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग ‘समूह-ग) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2024 हेतु विज्ञापित पदों का संशोधित विवरण/विस्तृत विज्ञप्ति
संशोधित विवरण यहां से डाउनलोड करें….
एतदद्वारा सूचित किया जाता है कि आयोग द्वारा उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2024 के सापेक्ष सीधी भर्ती के विषयवार / शाखावार रिक्त 613 पदों पर चयन हेतु

विज्ञापन संख्या: A-3/S-1/DR(LI.C)/2024, 18 अक्टूबर, 2024 जारी करते हुए पात्र अभ्यर्थियों से दिनांक 18.10.2024 से दिनांक 07.11.2024 (रिट याचिका संख्या-2073 (एस०/एस०) ऑफ 2024, सुरेन्द्र सिंह व अन्य बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य में मा० उच्च न्यायालय द्वारा पारित अंतरिम आदेश 07.11.2024 के क्रम में 14.11.2024 तक विस्तारित) तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये थे।
