उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी) दुकान की नहीं.अब आंचल की मांगे छेना रबड़ी’. दुग्ध संघ ने की लॉन्च।।

Ad

आंचल’ ब्रांड की गुणवत्ता के साथ नैनीताल दुग्ध संघ ने ‘छेना रबड़ी’ को किया लांच ।।

हल्द्वानी-: शुद्ध और गुणवत्ता युक्त रबड़ी और छेना खाना है तो अब आपको दूर नहीं जाना पड़ेगा ‘आंचल’ ब्रांड के दुग्ध उत्पादों की बिक्री से जुड़े राज्य के सबसे बड़े दुग्ध संघ नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने छेना और राबड़ी का उत्पादन के साथ बिक्री प्रारंभ कर दी है दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि गुणवत्ता, आपूर्ति और ग्राहकों की अपेक्षाएं मुख्य केंद्रबिंदु है जिसमें उपभोक्ताओं की बढ़ती अपेक्षाओं, उत्पादों की गुणवत्ता, और वितरण प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने और उपभोक्ताओं के हितों को बाजार की चुनौतियों के बीच और मजबूत किया जाएगा ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां डीएम ने औचक किया जिला अस्पताल का रात्रि में निरीक्षण, मची खलबली ।।

छेना रबड़ी’ का आकर्षक लॉन्च

इस अवसर पर ‘छेना रबड़ी’ नामक एक नए उत्पाद का शुभारंभ किया गया। पारंपरिक मिठास और पौष्टिकता से भरपूर यह उत्पाद खासतौर पर मिठाई प्रेमियों के लिए तैयार किया गया है। इसकी कीमत 25 रुपये प्रति कप निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) मशरूम ने बदल दी महिला की किस्मत ।।

संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि ‘आंचल’ ब्रांड के उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रत्येक उपभोक्ता तक पहुंचें। साथ ही, एजेंटों को हर संभव सहयोग और सशक्तिकरण प्रदान किया जाए।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संघ नवाचार, गुणवत्ता और उपभोक्ता संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता दे l

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)लो जी नहीं सुधर रहे हैं गैस की कालाबाजारी वाले,अवैध रिफिलिंग करते धरे गए ।।

इस दौरान संघ के सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, प्रभारी विपणन/प्रशासन संजय सिंह भाकुनी, प्रभारी हल्द्वानी हेमंत पाल, कुलदीप रेकवाल, मोहन पांडे, सुमित तिवारी, लोकेश शर्मा, सुमित पांडे, सुदर्शन, त्रिलोक, मनोज कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

To Top