
आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तरकाशी की एक्शन टेकन रिपोर्ट दिनांक 05 अगस्त, 2025 के अनुसार दिनांक 05.08.2025 को तहसील भटवाड़ी अन्तर्गत अत्याधिक अतिवृष्टि होने से समय लगभग 01:40 बजे स्थान धराली मध्ये खीरगाढ में जलस्तर बढ़ने से होटल/आवासीय आदि भवन क्षतिग्रस्त होने तथा कुछ व्यक्तियों के लापता होने की सूचना से अवगत कराया गया है।

अतः उक्त घटना की मजिस्ट्रेट जाँच हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट, भटवाड़ी को जाँच अधिकारी नियुक्त किया जाता है। नामित जाँच आधिकारी उक्त घटना की बिन्दुवार एवं विस्तृत जाँच आख्या एक सप्ताह अन्दर इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें।
1-घटना का कारण।
2-उक्त घटना में मृतक / लापता व्यक्तियों का विवरण नाम पता सहित।
3-
4-
5-
उक्त घटना में घायल व्यक्तियों का विवरण (सामान्य अथवा गम्भीर घायल)
मृतक / लापता व्यक्तियों के उत्तराधिकारियों के नाम व पता।
उक्त घटना में मृतक/घायल / लापता पशुओं का विवरण।
6-उक्त घटना में क्षतिग्रस्त निजी परिसम्पत्तियों का विवरण। (आंशिक / पूर्ण क्षति)
7-उक्त घटना में राहत एवं बचाव सम्बन्धी कार्यों का विवरण।
8-उक्त घटना से सम्बन्धित अन्य विवरण।
9-भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय।
