उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां जिलाधिकारी ने इन क्षेत्र में ड्रोन उड़ानें पर लगाया प्रतिबंध, आदेश जारी ।।

Uttarakhand city news :: आदेश :: दिनांक 05.08.2025 को जनपद उत्तरकाशी के विकासखण्ड भटवाड़ी के ग्राम धराली क्षेत्र में अतिवृष्टि/बादल फटने से आपदा प्रभावित क्षेत्र में वर्तमान में हैलीकॉप्टरों के माध्यम से राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर गतिमान है। निरीक्षक, स्था० अभि० इकाई, उत्तरकाशी ने अपने पत्र संख्या-

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ में श्रीराम कथा की तैयारियों ने पकड़ी रफ़्तार—राधे-राधे सेवा समिति की मातृशक्ति ने घर-घर पहुँचकर दिया निमंत्रण

एलआईयू/सी-48 (सुरक्षा)/2025 दिनांक 09.08.2025 द्वारा अवगत कराया गया है कि हैलीकॉप्टरों के आवागमन क्षेत्रों विशेषकर धराली, हर्षिल, उत्तरकाशी, मातली एवं चिन्यालीसौड़ में ड्रोन के उड़ाये जाने से हैलीकॉप्टरों के उड़ान में बाधा उत्पन्न हो सकती है तथा दुर्घटना घटित होने की सम्भावना हो सकती है। अतः बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य के सुचारू संचालन एवं हैलीकॉप्टरों की सुरक्षा के दृष्टिगत धराली, हर्षिल, उत्तरकाशी, मातली एवं चिन्यालीसौड़ क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाये जाना पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभावी होगा। अपर जिला महा मजिस्ट्रेट, उत्तरकाशी।

Ad Ad
To Top