
Uttarakhand city news dehradun उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट जारी की है।
जारी विज्ञप्ति के अनुसार उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2025 के अन्तर्गत विभिन्न विभागों में रिक्त 123 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु दिनांक 07 मई, 2025 को प्रकाशित विज्ञापन संख्या-A-1/E-1/PCS-2025/2025-26 के सापेक्ष पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन दिनांक 27 मई, 2025 तक आमंत्रित किये गये थे।
- उक्त विज्ञापन के अति महत्वपूर्ण निर्देश के बिन्दु सं0-08 (1) के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर प्रदान करते हुये अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में की गयी प्रविष्टियों में संशोधन / परिवर्तन (Edit/Correction) किये जाने हेतु केवल एक बार के लिए आयोग की बेवसाइट psc.uk.gov.in पर Online Edit Window लिंक दिनांक 03.06. 2025 से दिनांक 12.06.2025, रात्रि 11:59:59 बजे तक खोला जायेगा, जिसके संबंध में दिशा-निर्देश विज्ञापन के बिंदु संख्या 16 में ऑनलाइन आवेदन में संशोधन / परिवर्तन प्रक्रिया के अंतर्गत उल्लिखित हैं।
- उक्त संशोधन / परिवर्तन प्रक्रिया से संबधित महत्वपूर्ण बिन्दु निम्नवत हैं-
(i) जिन अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन प्रक्रिया पूर्ण की गयी है, केवल वह अभ्यर्थी ही अपने ई-मेल आई०डी० एवं पासवर्ड से लॉग-इन कर पायेंगे।
(ii) लॉग-इन करने के पश्चात् अभ्यर्थी शर्तानुसार अपने भरे हुए डाटा में (मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आई०डी० को छोड़कर) आवश्यकतानुसार संशोधन कर पायेंगे।
(iii) अभ्यर्थियों को ऑनलाईन आवेदन पत्र में Edit/Correction की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी, उसके पश्चात् ही आवेदन पत्र में डाटा Update हो सकेगा।
(iv) Edit/Correction की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात् Edited Data ही अंतिम माना जायेगा।
(v) अभ्यर्थी द्वारा श्रेणी / उपश्रेणी में परिवर्तन किये जाने पर अभ्यर्थियों को परिवर्तित श्रेणी / उपश्रेणी का शुल्क विज्ञापन की शर्तों के अनुसार देय होगा एवं अभ्यर्थी को शुल्क का भुगतान कर Edit/Correction की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा। यदि अभ्यर्थी केवल ऐसी उपश्रेणी (डी०एफ०एफ०/ उ०म० इत्यादि) में बदलाव करता है जिससे शुल्क में कोई प्रभाव नहीं पड़ता तो उस उपश्रेणी में बदलाव का कोई शुल्क देय नही होगा। अभ्यर्थी को अन्य प्रविष्टियों में परिवर्तन/ त्रुटि सुधार करने पर कोई शुल्क देय नहीं होगा। उक्त स्थिति में अभ्यर्थी को Edit/Correction की प्रक्रिया को Final Submit बटन पर क्लिक कर पूर्ण करना होगा।
(vi) अभ्यर्थी द्वारा पूर्व में दिये गये शुल्क को रिफंड नहीं किया जाएगा।
- इस संबंध में अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उक्त संशोधन / परिवर्तन (Edit/Correction) के अंतिम अवसर के उपरान्त किसी भी दशा में अभ्यर्थी को उनके ऑनलाइन आवेदन पत्र में अंकित की गयी किसी भी प्रविष्टियों / दावों को संशोधित / परिवर्तित करने के प्रत्यावेदन/अनुरोध पर आयोग द्वारा विचार नहीं किया जायेगा।
