उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 29 जून को होने वालीं परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों को दी बड़ी सलाह ।।

Uttarakhand city news Haridwar -: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने’उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार)-परीक्षा 29 जून, (रविवार) को दो सत्रों में प्रातः 10.00 बजे से मध्याह्न 12.00 बजे एवं अपराह्न 2.00 बजे से सायं 4.00

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने वन विभाग का यह परीक्षाफल किया घोषित।।

बजे तक उत्तराखण्ड राज्य के समस्त जनपदों के 24 नगरों में स्थित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में प्रस्तावित है जिसको देखते हुए आयोग ने सभी परीक्षार्थियों से अपील करते हुए कहा कि राज्य में यात्रा सीजन में अत्यधिक पर्यटकों के आवागमन के कारण हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश नगर में सप्ताहांत के दौरान ट्रैफिक जाम की संभावना रहती है। इसी प्रकार बरसात के मौसम में पर्वतीय जनपदों में बरसात के कारण आवागमन के मार्गों के क्षतिग्रस्त रहने की संभावना रहती है। उक्त अपरिहार्य स्थितियों से बचने हेतु परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पर्याप्त समय पूर्व अपने परीक्षा केन्द्रों में पहुँचना सुनिश्चित करें।

Ad
To Top