उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) हुआ राशन कार्ड सत्यापन, खरे नहीं उतरे 14228 यूनिट, अब होगी कार्रवाई ।।

Uttarakhand city news

राशनकार्ड सत्यापन अभियान में 14,228 यूनिट मानकों पर खरे नहीं उतरे

जिलाधिकारी के निर्देश पर चला अभियान: अपात्र कार्डधारकों पर हुई कार्रवाई

पूरे जिले में डोर-टू-डोर सर्वे में 3,136 राशनकार्ड व 14,228 यूनिट अपात्र पाए गए

पात्र व्यक्तियों को दिया जा सकेगा लाभ

पौड़ी
जिलाधिकारी गढ़वाल स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों के अनुपालन में जनपद गढ़वाल में डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से राशनकार्ड सत्यापन अभियान संचालित किया गया। इस अभियान के तहत तक कुल 3,136 राशनकार्ड एवं 14,228 यूनिट मानकों के अनुसार पात्र न होने के कारण अपात्र पाए गए, जिनके निरस्तीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है। इसके पश्चात यूनिटों पर पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  (पंतनगर किसान मेला) ‘स्मार्ट कृषि एवं डिजिटल क्रांति समृद्ध किसान’ थीम पर आयोजित होगा किसान मेला,तैयारियां तेज ।।

जिला पूर्ति अधिकारी अरुण वर्मा ने बताया कि योजना-वार विवरण के अनुसार अन्त्योदय अन्न योजना में 199 कार्ड एवं 883 यूनिट, प्राथमिक परिवार योजना में 1,259 कार्ड एवं 6,604 यूनिट और राज्य खाद्य योजना में 1,678 कार्ड एवं 6,741 यूनिट अपात्र पाए गए। इस प्रकार कुल 3,136 कार्ड और 14,228 यूनिट्स की पहचान की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा की उत्तरकुंजी की जारी।।

खाद्य योजनाओं का लाभ केवल गरीब और जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचे, यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपात्र व्यक्तियों पर सख़्त कार्रवाई की जा रही है और डोर-टू-डोर सत्यापन पारदर्शिता से कराया गया है। उन्होंने बताया कि पात्र परिवारों को समय पर हक दिलाने और योजनाओं की पारदर्शिता बनाए रखने हेतु भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)सेंचुरी पल्प एंड पेपर को CII क्वालिटी सर्किल प्रतियोगिता में मिला स्पेशल अवार्ड

Ad
To Top