Uttarakhand city news उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जनपद- रूद्रप्रयाग में उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी के पदों हेतु आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को अतिरिक्त दिवस प्रदान किये जाने के संबंध में।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वर्तमान में उत्तराखण्ड पुलिस विभाग के अंतर्गत आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरुष) एवं आरक्षी पी.ए.सी./आई.आर.बी. (पुरुष) के पदों पर भर्ती हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा संचालित की जा रही है।
जनपद-रूद्रप्रयाग में संचालित शारीरिक मानक / दक्षता परीक्षा के दौरान अपरिहार्य कारणों जैसे बीमारी, कैजुअल्टी, शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि में कोई अन्य परीक्षा होने के कारण एवं अन्य तात्कालिक कारणों से शारीरिक दक्षता परीक्षा में अनुपस्थित अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। जिसका सूक्ष्म विवरण निम्नवत् है :-
