उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पटवारी लेखपाल परीक्षा का यह परिणाम किया घोषित ।।

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग

हरिद्वार-249404

संख्याः- 22/16/रा.उप./G-2/2022-23

दिनांकः 14 मई, 2025

विज्ञप्ति

राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी / लेखपाल) परीक्षा-2022

एतद्वारा सूचित किया जाता है कि राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी / लेखपाल) परीक्षा-2022 का चयन परिणाम दिनांक 06 जुलाई, 2023 को घोषित किया गया था, जिसमें अल्मोड़ा जिले के अन्तर्गत अनारक्षित / उत्तराखण्ड अनाथ उपश्रेणी में पटवारी का 01 पद आस्थगित रखते हुए श्रीमती सोमी रावत (अनुक्रमांक 507884) का चयन परिणाम

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सहायक समीक्षा अधिकारी को सीएम ने सौंपे नियुक्ति पत्र ।।

सीलबन्द लिफाफे में रखा गया था। उक्त अभ्यर्थी द्वारा उत्तराखण्ड अनाथ उपश्रेणी का अभ्यर्थी न होने के सम्बन्ध में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया गया है। शासनादेश संख्या 11/XXX (2)/2022-30 (2) 2019 दिनांक 16.02.2022 में

प्राविधान है कि अनाथ बच्चों के लिये आरक्षित पदों पर कोई योग्य अभ्यर्थी उपलब्ध न होने पर उन पदों को अग्रेनीत नहीं किया जा सकेगा, बल्कि समान श्रेणी के प्रवीणता क्रम में आने वाले योग्य अभ्यर्थियों से भरा जायेगा। उपरोक्त प्राविधान के क्रम में अल्मोड़ा जिले के लिए विज्ञापित अनारक्षित / उत्तराखण्ड अनाथ की रिक्ति के सापेक्ष पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी / लेखपाल) परीक्षा-2022 के अन्तर्गत अनारक्षित श्रेणी में अभ्यर्थी का चयन करते हुये चयन परिणाम 14 मई, 2025 को घोषित किया गया है। अभ्यर्थियों के सूचनार्थ चयन परिणाम आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in पर प्रसारित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में ‘निरवान टेक फेस्ट 2025’ का भव्य आयोजन — छात्रों ने दिखाया नवाचार का दम

S/d (गिरधारी सिंह रावत) सचिव

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top