
Uttarakhand city news उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने
असिस्टेंट प्राफेसर भौतिक विज्ञान (PHYSICS) रिक्त पदों का परिणाम किया घोषित।
उत्तराखण्ड शासन के उच्च शिक्षा विभाग के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर (राजकीय महाविद्यालय) चयन-2021 के अन्तर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या A-1/डी०आर०/डिग्री/

सेवा-2/2021-22, दिनांक 04 दिसम्बर, 2021, विज्ञप्ति दिनांक 19 जनवरी, 2022 एवं दिव्यांगजन हेतु प्रकाशित विज्ञप्ति दिनांक 23-12-2022 के क्रम में असिस्टेंट प्रोफेसर, भौतिक विज्ञान (Physics) के रिक्त 36 पदों (20

अनु०जाति, 07 ओ०बी०सी०, 03 अनु०जनजाति, 03 अनारक्षित व 03 दिव्यांगजन) पर चयन हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के ए०पी०आई० स्कोर के आधार पर घोषित शार्टलिस्टिंग परिणाम में सफल अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र में किए गए दावे के आधार पर प्राप्त अभिलेखों के क्रम में सन्निरीक्षणोपरान्त साक्षात्कार हेतु अर्ह अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 21 व 22 जनवरी, 2025 को सम्पन्न हुआ। साक्षात्कार के आधार पर निम्नलिखित अभ्यर्थियों को
योग्यता/श्रेष्ठता (Merit) के क्रम में सफल घोषित किया गया है:-
