देहरादून

(बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यह परीक्षाफल किया घोषित. बने अधिकारी ।।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 का परीक्षा फल घोषित कर दिया है।

एतद्वारा सूचित किया जाता है कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 का चयन परिणाम सं०-74/23/RO-ARO 2023/G-1/2024-25, दिनांकः 28 मार्च, 2025 को घोषित किया गया था। उक्त चयन परिणाम घोषित होने के उपराना, चयन परिणाम में तकनीकी त्रुटि संज्ञान में आने के कारण मा० आयोग द्वारा सम्यक विचारोपरान्त चयन परिणाम सं०-74/23/RO-ARO 2023/G-1/2024-25, दिनांक 28 मार्च, 2025 को निरस्त कर दिया गया था एवं इस संबंध में विज्ञप्ति सं०-02/23/RO-ARO 2023/G-1/2025-26, दिनांकः 02 अप्रैल, 2025 जारी की गयी थी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) गर्मी के चलते प्रशासन ने लगाया यहां प्रतिबंध ।।

2- मा० आयोग द्वारा दिनांक 26 एवं 27 अक्टूबर 2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा परिणाम की तकनीकी त्रुटि को परिमार्जित करते हुए एवं दिनांक 24.02.2025 से 06.03.2025 तक विभिन्न तिथियों में आयोजित कम्प्यूटर के आधारभूत ज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा एवं कम्प्यूटर पर हिन्दी /अंग्रेजी टंकण परीक्षा तथा अभ्यर्थियों द्वारा पदों हेतु प्रस्तुत की गयी वरीयता के आधार पर श्रेष्ठता क्रम में अभ्यर्थियों का चयन पदवार/विभागवार निग्नवत् किया गया है-

  1. समीक्षा अधिकारी, उत्तराखण्ड सचिवालय
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(नैनीताल) जंगली जानवरों से खेत की सुरक्षा, कृषि विभाग ने तलाशा विकल्प।।
To Top
-->