उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून)यहां वन विकास निगम के बैंक खाते में सेंध मारी. 14 लाख किए पार ।।


अपराधियों पर नकेल कसती दून पुलिस

वन विकास निगम के खाते से 14 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी सहारनपुर से गिरफ्तार

देहरादून। दून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वन विकास निगम देहरादून के खाते से धोखाधड़ी कर 14 लाख से अधिक की धनराशि ट्रांसफर कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने आरोपी को सहारनपुर से दबोचकर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

मामला कैसे खुला

20 फरवरी 2025 को कोतवाली पटेलनगर में पंजाब नेशनल बैंक, शिमला बाईपास रोड, देहरादून के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अनिल नेगी ने तहरीर दी थी कि अज्ञात व्यक्ति ने कूटरचित दस्तावेज़ तैयार कर वन विकास निगम के खाते से ₹14,03,596 की राशि धोखाधड़ी से गुड्डू कुमार नामक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर करा ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने विशेष टीम का गठन किया।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार दुर्घटनाग्रस्त, सीएम धामी ने ली कुशलक्षेम की जानकारी — बड़ा हादसा टला ।।

मास्टरमाइंड आया पकड़ में

जांच के दौरान घटना का मास्टरमाइंड मयंक भारद्वाज (27 वर्ष), पुत्र संजय भारद्वाज, निवासी मधुरदास शिव मंदिर, बेहट रोड, जिला सहारनपुर के रूप में सामने आया। आरोपी फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। पुलिस ने मुखबिर तंत्र और मैनुअल पुलिसिंग के जरिए जानकारी जुटाकर 4 सितंबर को सहारनपुर से उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)सीएम धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री से की मुलाकात. दीपावली की दी शुभकामनाएं ।।

आरोपी का तरीका-ए-वारदात

गिरफ्तार आरोपी लोन एजेंट के रूप में काम करता था। वह लोगों को अलग-अलग बैंकों से ऋण दिलाने का झांसा देता था। इसी बीच आरोपी ने वन विकास निगम का फर्जी लेटर तैयार कर, उसके आधार पर निगम के खाते से धनराशि एक अन्य खाते में स्थानांतरित करा दी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी)गाँधी जयंती पर 2 अक्टूबर से शुरू हुआ विशेष ऑफर, ले छूट का लाभ ।।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस मामले में पुलिस टीम ने तत्परता से काम करते हुए आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की।

पुलिस टीम –

  • प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान सिंह अधिकारी, कोतवाली पटेलनगर
  • उ.नि. नवीन जुराल, एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय
  • अ.उ.नि. सुभाष कुमार

एसओजी (देहात) टीम –

  • का. शीशपाल
  • का. राहुल
  • का. मनोज

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top