उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(लालकुआं) धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, नगर पंचायत अध्यक्ष लोटनी ने किया ध्वजारोहण।।

Uttarakhand City news Lalkuan नगर पंचायत लालकुआं में स्वतंत्रता दिवस परंपरागत रूप से मनाया गया इस अवसर पर पहली बार पूर्व सैनिक नगर पंचायत के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी तथा स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए अखंड भारत की मजबूत बुनियाद को और सुदृढ़ करने के लिए लोगों का आह्वान किया इस दौरान नगर पंचायत के सभी वार्डों के सभासद के अलावा भूतपूर्व सैनिक तथा क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।ध्वजारोहण के बाद सभा को बोलते हुए अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने सभी नगर वासियो सहित देश और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की, साथ ही अपील करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का सपना साकार करते हुए सभी लोग इसमें अपना-अपना योगदान दें ताकि यह अभियान जल्द से जल्द अपनी मंजिल तक पहुंच सके कार्यक्रम में पहली बार नगर पंचायत को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता में पुरस्कृत होने पर उन्होंने क्षेत्रीय जनता के साथ-साथ पंचायत के सभी कर्मियों का भी आभार जताया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)भालू के हमले मे चरवाहा घायल ।।


कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी राहुल सिंह ने भी सभी नगर वासियों और देशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि नगर के विकास में सभी आम जनमानस अपना विशेष सहयोग करें ताकि लालकुआं एक आदर्श नगर पंचायत के रूप में स्थापित हो सके इसके लिए पूरी नगर पंचायत की टीम निरंतर प्रयासरत भी है उन्होंने भी स्वच्छ भारत अभियान को लेकर सभी लोगों को जागरूक रहने का आह्वान किया कर स्वच्छता मिशन पर पंचायत को अग्रणी रहने पर भी आभार जताया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)डंपर दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत ।।

इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा देश भक्ति कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जिसके लिए नगर पंचायत ने बच्चों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभासद धन सिंह बिष्ट, भुवन पाण्डे, दीपा हेमंत पाण्डे, योगेश उपाध्याय, सुरेश शाह, श्रीमती शबनम सहित नगर पंचायत का संपूर्ण स्टाफ पर्यावरण मित्र एवं पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Ad
To Top