उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी) गुटखा पान मसाला में बड़ी टैक्स की चोरी का खुलासा, मंगल पड़ाव में करोड़ों की गडबड़ी पकड़ी ।।

Uttarakhand city news Haldwani-: गजब की टैक्स चोरी का मामला हल्द्वानी में सामने आया है पान मसाला बेचने वाली फुटकर कंपनी बिना टैक्स के कारोबार कर रही है जिस पर शनिवार को बड़ी कार्रवाई हुई है राज्य कर विभाग की विशेष जांच, में करोड़ों के गड़बड़ी का खुलासा हुआ है ।
राज्य कर विभाग की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) हल्द्वानी ने कर अपवंचन पर नकेल कसने के लिए की गई कार्रवाई में बड़े स्तर पर गड़बड़ियां उजागर की हैं। अपर आयुक्त राज्य कर कुमाऊँ जोन रुद्रपुर राकेश वर्मा एवं संयुक्त आयुक्त विशेष अनुसंधान शाखा एसएसटी हल्द्वानी के निर्देश पर टीम ने 26 सितम्बर को मंगलपड़ाव क्षेत्र स्थित एक फर्म की जांच की।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)धन्यवाद मोदी सरकार के विभिन्न दुकानदारों द्वारा लगाए गए बैनर, सीएम धामी ने दुकानदारों से लिया फीडबैक ।।

जांच के दौरान पता चला कि फर्म लंबे समय से सही तरीके से जीएसटी का भुगतान नहीं कर रही थी और छोटे वाहनों के माध्यम से तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट आदि सिन गुड्स बिना बिल के अन्य व्यापारियों तक पहुँचाए जा रहे थे। इस पर संदेह होने पर विभाग ने टेस्ट परचेज कर सत्यापन किया, जिसमें पुष्टि हुई कि फर्म अवैध रूप से बड़े पैमाने पर बिक्री कर रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा की उत्तरकुंजी की जारी।।

जांच में टीम को 9 लाख रुपये से अधिक मूल्य का सिन गुड्स स्टॉक मिला। वहीं, जीएसटी विभाग ने मौके पर ही 7 लाख रुपये की कर राशि कैश के रूप में जमा कराई। विभाग की कार्रवाई अभी भी जारी है और व्यापारी को भविष्य में जीएसटी एक्ट के अनुपालन की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(नैनीताल) उत्तराखंड उच्च न्यायालय का बड़ा फैसला. राज्य आपदा को लेकर अहम निर्णय ।।

उपायुक्त हेमलता शुक्ला ने बताया कि संबंधित फर्म के विरुद्ध जांच आगे भी जारी रहेगी। साथ ही अन्य सिन गुड्स व्यापारियों की भी गतिविधियों पर विभाग की पैनी नजर है।

इस कार्रवाई में उपायुक्त हेमलता शुक्ला, सहायक आयुक्त दीपक कुमार, सहायक आयुक्त सूरज सिंह, राज्य कर अधिकारी राम टम्टा और आशीष अग्रवाल शामिल रहे।

Ad
To Top