Uttarakhand City news com उत्तराखंड में अवैध खनन के मामले को रामनगर वन विभाग ने विफल कर दिया है नदी क्षेत्र में अवैध खनन में लिप्त पाए जाने पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टरों को पड़ा है जबकि खनन करने वाले लोग मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग, प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि उप प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर, के नेतृत्व में सोमवार को को वन सुरक्षा बल, रामनगर रेंज, बैलपडाव रेंज, बन्ना खेड़ा रेंज संयुक्त टीम द्वारा नदी क्षेत्र में अवैध खनन की जानकारी मिली जिस पर संयुक्त टीम ने अभियान चलाते हुए छापामारी के दौरान मानकी घाट व बाबा घाट से अवैध खनन करते दो बैक कराह ट्रैक्टर को पकड़ा जिन्हें वन विभाग ने कार्रवाई हेतु गुलजारपुर चौकी परिसर में सुरक्षित खड़ा कर उन पर वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है गौरतलब है कि छापामारी अभियान के बीच खनन तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए वन विभाग की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है। रामनगर न्यूज़




