
Uttarakhand city news bheemtal
सिगरेट के काश खींचकर झील में अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों को अपनी और आकर्षित करने वाले दो युवाओं के दिमाग को पुलिस ने दुरुस्त कर दिया सोशल मीडिया पर
वायरल हो रही वीडियो का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा लिए गए संज्ञान में की गई कार्रवाई के दौरान पकड़े गए दोनों युवकों को पुलिस ने कानून का पाठ पढ़ाया और आइंदा से किसी भी सार्वजनिक जगह पर कानून का उल्लंघन करने पर पुनः गिरफ्तार करने की नसीहत भी दी है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई पर दोनों युवक माफी मांगते हुए नजर आए।
बताया जाता है कि थाना भीमताल क्षेत्रान्तर्गत गरुड़ताल (जो कि एक प्रतिबंधित जल क्षेत्र है) में दो युवक नहाते एवं तैरते हुए धूम्रपान करते दिखाई दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिस पर थानाध्यक्ष भीमताल विमल मिश्रा द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए भीमताल निवासी यश रौतेला और जसीन सागर दोनों युवकों को मौके से चिह्नित कर हिरासत में लेकर पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई।
दोनों युवकों द्वारा अपनी गलती स्वीकार करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों का आह्वान किया है कि पर्यटन स्थलों की गरिमा बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। आम जनमानस से अपील है कि नैनीताल जनपद में पर्यटन स्थलों पर मर्यादित आचरण बनाए रखें एवं कानून का पालन करें।
