उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड )यहां हो रही थी अवैध आरा मशीन संचालित, लकड़ी भी बरामद ।।

Uttarakhand city news
अवैध रूप से आरा मशीन का संचालन हो रहा था तथा वहां से अवैध लकड़ी भी बेची जाती थी
वन विभाग व पुलिस की संयुक्त छापेमारी, में शीशम और सागौन के दर्जनों प्रकाष्ठ जब्त कर आया मशीन को टीम ने कब्जे में लिया है।

Kashipur
घटना तराई पश्चिमी वन प्रभाग क्षेत्र अंतर्गत की बताई जाती है टीम ने बुधवार सुबह अवैध आरा मशीन व लकड़ी के भंडारण पर बड़ी कार्यवाही की। उप प्रभागीय वनाधिकारी जसपुर संदीप गिरी और वन सुरक्षा दल की उप प्रभागीय वनाधिकारी श्रीमती किरन साह के नेतृत्व में अल्लीखॉ क्षेत्र में हुई छापेमारी में पुलिस बल भी शामिल रहा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)सुबह तड़के चेकिंग के दौरान थार चालक ने तीन पुलिस कर्मियों को मारी टक्कर, हायर सेंटर रेफर।।

संयुक्त छापे के दौरान हजरतनगर, अल्लीखॉ में मोहम्मद इस्लाम पुत्र हाजी जमीर अहमद के टाल में एक अवैध आरा मशीन चलती हुई पाई गई। वहीं, दूसरी जगह पर अवैध रूप से 13 नग शीशम के प्रकाष्ठ और 46 नग सागौन के प्रकाष्ठ विभिन्न नापों में संग्रहीत मिले।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) परिवहन विभाग का सघन चेकिंग अभियान. 147 वाहनो पर कार्रवाई।

अवैध आरा मशीन और लकड़ी को जब्त कर विभागीय अभिरक्षा में लेकर रामनगर कार्यशाला परिसर में सुरक्षित रखा गया है। मौके पर फर्द तैयार की गई और सभी प्रकरणों में भारतीय वन अधिनियम 1927 (उत्तरांचल संशोधन 2001) के तहत कानूनी कार्रवाई गतिमान है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) महिला और बच्चों के लिए अब यह कार्यक्रम ।।

इस संयुक्त अभियान में वन क्षेत्राधिकारी काशीपुर श्री देवेंद्र सिंह रजवार, प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी वन सुरक्षा दल श्री अशोक कुमार टम्टा, वन दरोगा श्री विपिन पलड़िया व श्री मगन लाल, एसआई श्री कंचन कुमार पलड़िया, काशीपुर रेंज स्टाफ व कोतवाली पुलिस शामिल रही।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top