Uttarakhand city news
हरिद्वार पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर वाहन चोरी की घटना का किया सफल अनावरण
03 अन्तर्राज्जीय वाहन चोरों को पुलिस ने धर दबोचा
आरोपियों के कब्जे से चोरी के 04(3 मो0सा0 ,01स्कूटी) वाहन बरामद
आरोपियों की निसादेही पर पूर्व में चोरी की गई दुपाहिया वाहनों को भी किया बरामद
थाना श्यामपुर हरिद्वार पर दिनांक 05.10.2024 को वादी राजेन्द्र सिह निवासी ग्राम कांगडी थाना श्यामपुर हरिद्वार द्वारा अपनी मो0सा0 चोरी के सम्बंध में मु0अ0स0 102/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया ।
उक्त घटना के त्वरित अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा कडे निर्देश दिये गये थे ।
उक्त चोरी गये वाहनों की बरामदगी एवं वाहन चोरो की तलाश हेतु थानाध्यक्ष थाना श्यामपुर के नेतृत्व में थाना स्तर पर अलग-अलग टीमें गठित कर टीमों को अलग-अलग टास्क देकर आस-पास के थाना क्षेत्र व सरहदी जनपद के थानों में भेजा गया ।
घटनास्थल के आस-पास इलेक्ट्रानिक माध्यम से एवं चोरी गये वाहन की तलाश हेतु थाना क्षेत्र में लगातार स्थान बदल-2 कर पुलिस टीमों द्वारा संदिग्ध वाहन /व्यक्तियों की चैकिंग की कार्यवाही के दौरान दिनांक -05.10.25 को 4.2 माईल स्टोन पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल पर सवार तीन व्यक्ति 1-हिमांशु कुमार पुत्र मुन्नू सिंह निवासी ग्राम रामदासवाली थाना मण्डावली जिला बिजनौर उ0प्र0, 2- ओमप्रकाश पुत्र जसवंत सिंह निवासी ग्राम शाहपुरा रत्न थाना कीरतपुर जिला बिजनौर उ0प्र0,3-अर्पित पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी हाल पता C/O सतीश चौहान ग्राम धारीवाला थाना पथरी जिला हरिद्वार मूल पता ग्राम हरचन्दपुर थाना नांगल सोती जिला बिजनौर उ0प्र0 को रोककर चैक किया तो उक्त तीनों व्यक्तियों से मुकदमा उपरोक्त से चोरी हुयी मोटर साईकिल बरामद हुई।
उक्त आरोपियों से पुलिस टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ पर इनके द्वारा विभिन्न स्थानों से चोरी किये दुपाहिया वाहनों को नीलधारा के पास झाडियो मे छिपाया होना बताने पर पुलिस टीम द्वारा तत्कालिक कार्यवाही कर 03 अन्य मो0सा0 व 01 स्कूटी तथा एक वाहन के खुले हुये पार्टस आरोपी उपरोक्त के कब्जे बरामद किये।
नाम पता आरोपी
1-हिमांशु कुमार पुत्र मुन्नू सिंह निवासी ग्राम रामदासवाली थाना मण्डावली जिला बिजनौर उ0प्र0।
2- ओमप्रकाश पुत्र जसवंत सिंह निवासी ग्राम शाहपुरा रत्न थाना कीरतपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 ।
3- अर्पित पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी हाल पता C/O सतीश चौहान ग्राम धारीवाला थाना पथरी जिला हरिद्वार मूल पता ग्राम हरचन्दपुर थाना नांगल सोती जिला बिजनौर उ0प्र0।
बरामदगी का विवरण
1-मो0सा0- UK08AQ1231 सम्बंधित मु0अ0स0 102/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस0 ।
2-मो0सा0 बाइक स्पेलेण्डर
3-मो0सा0 हीरो होण्डा ब्लैक कलर
4-स्कूटी मैस्ट्रो ब्लैक कलर
5-मो0सा0 के इंजन के खुले हुये 04 पार्ट व 04 सौकर
पुलिस टीम
1-थानाध्यक्ष श्री मनोज शर्मा
2-व0उ0नि0 मनोज रावत
3- उ0नि0 देवेन्द्र सिह तोमर
4- अ0उ0नि0 मौ0 इरसाद
5.हे0का0 बृजमोहन सिंह
6.हे0का0 कुलदीप सिंह
7.कां0 राहुल देव
8-कां0 वसीम -एसओजी हरिद्वार

