Uttarakhand city news
जिलाधिकारी ने की धान की कटाई, ग्रामीणों संग मंडाई में भी हुई शामिल
पौड़ी, 28 अगस्त। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. स्वाति एस. भदौरिया ने गुरुवार को तहसील पौड़ी के ग्राम पंचायत डुंगरी का दौरा कर धान की क्रॉप कटिंग का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने खुद खेत में धान की कटाई की और ग्रामीण महिलाओं के साथ मंडाई में भी सहभागिता की।
कृषक विक्रम सिंह के खेत में 30 वर्ग मीटर का प्लॉट बनाकर सीसीई एग्री ऐप से प्रयोग किया गया, जिसमें 7 किलो धान की उपज प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि क्रॉप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तय होते हैं। इन्हीं आंकड़ों पर किसानों को मिलने वाली क्षतिपूर्ति और फसल बीमा की राशि निर्भर करती है।
गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का स्वागत किया और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने खेतों में घेरबाड़ की मांग रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने कृषि विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मौके पर ग्रामीणों को फसल बीमा की जानकारी भी दी गई।
इस दौरान तहसीलदार दीवान सिंह राणा, एलआरओ सीएम पांडे, राजस्व उप निरीक्षक ज्योति सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।




