Uttarakhand city news भीमताल आवास योजना की रुकी किस्तों के लिए सामाजिक कार्यकर्ता ने सौंपा ज्ञापन भीमताल नगर पालिका के अंतर्गत 9 वार्डों में वर्ष 2021-22 में चयनित आवास योजना के पात्र परिवारों को किस्तों का भुगतान न होने से निर्माण कार्य रुके हुए हैं। इससे प्रभावित परिवारों में भारी नाराजगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार नगर पालिका कार्यालय के चक्कर काटने के बावजूद उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा। इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी ने नगर पालिका पहुंचकर अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चयनित परिवारों की परेशानियों को उजागर करते हुए रुकी हुई किस्तों के शीघ्र भुगतान की मांग की। साथ ही, बृजवासी ने अधिक से अधिक पात्र परिवारों को आवास योजना का लाभ दिलाने की अपील भी की।अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल विभागीय अधिकारियों से जांच-पड़ताल की और बृजवासी को आश्वासन दिया कि सप्ताह भर में रुकी हुई किस्तों का भुगतान करा दिया जाएगा। स्थानीय निवासियों ने इस पहल का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान होगा।

