Uttarakhand City news
स्नातक स्तरीय लिखित परीक्षा–2025 : नैनीताल पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जगह-जगह बैरियर लगा कर की जा रही है चेकिंग ।
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में निष्पक्ष परीक्षा हेतु व्यापक चेकिंग अभियान
(हल्द्वानी,लालकुआं)
स्नातक स्तरीय लिखित परीक्षा–2025 को पूरी तरह शांतिपूर्ण, नकल–मुक्त और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए नैनीताल पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में जिलेभर में पुलिस का सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया।

परीक्षा पूर्व किसी भी प्रकार की अनियमितता पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस ने होटलों, धर्मशालाओं एवं होम-स्टे में ठहरे बाहरी व्यक्तियों का सघन सत्यापन किया। संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
नकल माफिया पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीमों ने साइबर कैफे, कोचिंग सेन्टर, फोटोस्टेट और प्रिंटिंग की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कोई भी संदिग्ध गतिविधि पाई जाने पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए डॉग स्क्वॉड की मदद से सघन चेकिंग कराई गई। पुलिस अधिकारियों ने स्वयं मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
लालकुआं रेलवे स्टेशन से लेकर हल्द्वानी, और काठगोदाम तक पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आवागमन कर रहे संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया गया।
एसएसपी नैनीताल ने कहा कि पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। परीक्षा को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। किसी भी प्रकार की अनियमितता या गड़बड़ी करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

